देखें VIDEOःशिक्षाकर्मियों की बेमुदद्दत हड़ताल शुरू, संजय शर्मा बोले मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आँदोलन

Chief Editor
5 Min Read

IMG-20171120-WA0001बिलासपुर।सरकार से बातचीत नाकाम होने के बाद छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षाकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ठप्प हो गई है। आंदोलन शुरू करते हुए शिक्षा कर्मियों ने बिलासपुर के नेहरू चौक पर धरना प्रारंभ कर दिया है। धरना स्थल पर बड़ी तादात में शिक्षाकर्मी शामिल हुए हैं। इस मौके पर शिक्षक पंचायत/ नगरीय निकाय मोर्चा के संजय शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से माँगें  नहीं माने जाने पर शिक्षकों को अपना आँदोलन शुरू करना पड़ा है। उन्होने कहा कि शिक्षकों की माँगों पर जब तक लिखित आदेश जारी जारी नहीं हो जाता है , शिक्षा कर्मियों के हित में ठोस निर्णय नहीं हो जाता है तब तक अनिश्चितकालीन आँदोलन जारी  रहेगा। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी शामिल हो रहे हैं। सभी शिक्षाकर्मी अपनी माँगें पूरी होने तक अपना आँदोलन जारी रखेंगे।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

जैसा कि मालूम है कि रविवार को दिन भर की कवायद के बाद शिक्षाकर्मियों की सरकार से अलग-अलग मंच पर वार्ता बनतीजे पर खत्म हुई। मुख्यमंत्री और फिर सांसद अभिषेक सिंह से मुलाकात के बाद शिक्षाकर्मियों ने 20 नवम्बर को अनिश्चितकाली हड़ताल पर जाने का एलान किया है। तीन मोर्चो पर हुई वार्ता की गाड़ी संविलियन पर आकर अटक गयी। शिक्षाकर्मियों ने संविलियन से नीचे कुछ भी मानने से इंकार दिया।
यह भी पढे संविलियन की मांग से सरकार का किनारा….बेनतीजे पर खत्म हुई बैठक…शिक्षाकर्मियों ने किया एलान-ए-जंग

अन्ततःशिक्षाकर्मियों और सरकार के बीच दूसरे दौर की वार्ता तीन चरणों की अलग अलग बैठक के बाद बेनतीजा साबित हुई है। वार्ता के पहले चरण में सचिव स्तरीय बैठक हुई। बैठक में एम.के.राउत,विकासशील,तारण प्रकाश सिन्हा के अलावा मंंत्रालय के कर्मचारी और महागठबंधन के नेता मौजूद थे। शिक्षाकर्मियों ने 9 सूत्रीय मांग को पेश किया। सचिव स्तर पर संविलियन को मानने से इंकार कर दिया गया। वित्तीय मांगो को मानते हुए सचिवों न सातवां वेतन देने का वादा किया। सचिव स्तर के वार्ता में क्रमोन्नति,ग्रेच्यूटी,वेतन विसंगति को भी सचिवों ने माना।

सचिव स्तर की बैठक में संविलियन पर एकमत नहीं होने के बाद शाम साढ़े सात बजे राउत के साथ महागठबंधन के नेता सीएम कार्यालय डॉ.रमन सिंंह से मिलने गए। बैठक में एम.के.राउत,विकासशील,तारन प्रकाश सिन्हा और उप संचालक पंचायत बीएन मिश्रा ने भी हिस्सा लिया। शिक्षाकर्मी महासंघ की तरफ से संजय शर्मा,विरेन्द्र दु्बे,केदार जैन,चन्द्रदेव राय, विकास राजपूत,धर्मेश शर्मा,चन्द्रशेखर तिवारी,विष्णु शर्मा ने 9 सूत्रीय मांगों को सीएम के सामने पेश किया। लेकिन यहां भी मामला संविलियन पर आकर लटक गया।

सचिव स्तर की बातों पर पर सीएम ने सहमति जताते हुए कहा कि 1998 के शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा। लेकिन महागठबंधन के नेता सभी शिक्षाकर्मियों की संविलियन पर अडिग रहे। सीएम से वार्ता विफल होने के बाद शिक्षाकर्मी संघ की नेताओं की मुलाकात सांसद अभिषेक सिंह से हुई। यहां भी बात नहीं बनने पर शिक्षाकर्मियों ने 20 नवम्बर को पूर्व निर्धारित अनिश्चित कालीन हड़ताल का एलान कर दिया । हडताल का एलान महागठबंधन के संचालकों में से एक विरेन्द्र दुबे ने की है।

सीएम ने कहा बनेगी कमेटी

शिक्षाकर्मियों से वार्ता के दौरान सीएम ने एलान किया कि वेतन विसंगति के सभी वित्तीय मामलों के निराकरण के लिए कमेटी की गठन होगी। मुख्य सचिव कमेटी के अध्यक्ष होंगे। तीन महीने के भीतर कमेटी रिपोर्ट देगी। सीएम ने कहा कि शिक्षकों को सातवें वेतनमान के लिए सहानुभूति से विचार किया जाएगा। सीएम ने शिक्षाकर्मियों को समझाया कि जनहित में हडताल को टाल देना चाहिए। हड़ताल में जाने से बच्चों की पढ़ाई को नुकसान होगा। लेकिन शिक्षाकर्मियों ने सीएम के निवेदन को अस्वीकार करते हुए हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया।

close