Chhattisgarh Budget-भगवान राम वन गमन पथ के लिए 10 करोड़ का प्रावधान,झीरम शहीदों की याद में रायपुर में बनेगा शहीद स्मारक,पढे अन्य अपडेट

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर रहे हैं. सीएम भूपेश ने शिक्षाकर्मियों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करते हुए बड़ी सौगात दी है. प्रदेश में शेष बचे 16 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा. 1 जुलाई 2020 में 2 साल पूरा करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन होगा. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है। विद्युतीकरण योजना के लिए 135 करोड़ का प्रावधान है। झीरम शहीदों की याद में रायपुर में बनेगा शहीद स्मारक । नल-जल योजना के लिए 225 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए 27 जिलों में गढ़कलेवा के लिए 10 लाख रुपये का प्रावधान है। भगवान राम वन गमन पथ के लिए 10 करोड़ का प्रावधान है। अमृत मिशन योजना के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 9 पॉलिटेक्निक कॉलेजों का उन्नयन किया जाएगा। आश्रम और छात्रावास के लिए 378 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट मे है। स्मार्ट सिटी योजना के लिए 396 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close