Chhattisgarh Election-AAP की झाड़ू चलाओ यात्रा:इस बार ईमानदार सरकार बनाएगी छत्तीसगढ़ की जनता

Shri Mi
3 Min Read

दंतेवाड़ा।बीते 15 सालों में हुई छत्तीसगढ़ की दुर्दशा और बदहाली भाजपा सरकार की देन है प्रदेश की रमन सरकार ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार कर दिया है । इसी वजह से आज प्रदेश की ढाई करोड़ जनता इस सरकार को बदलकर नई सरकार बनाने को बेचैन है ।उक्त बातें दिल्ली के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद लेने की बाद जनसभा में कहीं।बापू की जयंती 2 अक्तूबर से दंतेवाड़ा, कोरबा, खरसिया और धमतरी से आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार भगाओ झाड़ू चलाओ यात्रा की शुरुआत हुई,दंतेवाड़ा में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश प्रभारी ने सरकार को ललकारा वहीं कोरबा से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा की जनता सरकार को उखाड़ फेंकने को बैचेन हैं दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद डाक्टर सुशील गुप्ता खरसिया और विधायक अलका लांबा ने धमतरी में जनसभा व रोड शो किया।दंतेवाड़ा में गोपाल राय ने कहा कि सरकार ने बस्तर में खनिज समप्दा की लूट मचा रखी है दूसरी तरफ आदिवासियों का दोहन किया जा रहा हैकोरबा में संजय सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनन माफियाओं व राजनीतिक दलालों के कब्जे में है।

प्रदेश के हर इलाके जंगल- पहाड़, गाँव – शहर में भाजपा का कुशासन और प्रशासनिक आतंकवाद जनता का जीना दूभर कर दिया है । इस यात्रा के दौरान जनसभा के माध्यम से रमन सरकार एवं उनके मंत्रियों के भ्रष्टाचार एवं घोटालों जैसे पूर्व कलेक्टर ओ पी चौधरी का दन्तेवाड़ा ज़मीन घोटाला,अगस्ता वेस्टलेन्ड हेलीकॉप्टर खरीदी, जलकी की शासकीय भूमि पर कब्जा कांड,  भदौरा ज़मीन घोटाला,  आय से अधिक संपत्ति अर्जन, शिक्षा मंत्री की पत्नी के स्थान पर अन्य का परीक्षा देने के मामलों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जायेगी ।

 छत्तीसगढ़ में आज भी बिजली, पानी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए जनता को कठिन संघर्ष करना पड़ रहा है इन मुद्दों पर सरकार का ध्यान नहीं है ।आप की दिल्ली सरकार में तीन ही सालों में अविश्वसनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं जिन्हें झाड़ू चलाओ यात्रा के माध्यम से हम प्रदेश के कोने कोने तक पहुँचाने जा रहे हैं । आम आदमी पार्टी प्रदेश में ताजी हवा के झोंके की तरह आ रही है जो छत्तीसगढ़ के छात्र, युवा, महिला,आदिवासी दलित ,किसान मज़दूर सभी की ज़िंदगी में खुशहाली के रंग भरने की पूरी योजना के साथ चुनावी समर में उतर रही है हमारे विभिन्न चुनाव अभियान के माध्यम से पार्टी को मिलने वाला जनता का समर्थन अभूतपूर्व है l जनता ईमानदार सरकार बनाने बेताब है l

प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा-कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे सीडी-सीडी का खेल। लेकिन इस बार जनता कांग्रेस-भाजपा का खेल समक्ष चुकी है छत्तीसगढ़ की जनता इस बार ईमानदार सरकार बनाने जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close