छत्तीसगढ़ सरकार ने नहीं निभाया चुनावी वायदा,जोगी कांग्रेस विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है । धान खरीदी समेत अन्य मुद्दों पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सरकार पर लगातार हमलावर है । इसी बीच जेसीसीजे विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह बेरोज़गारी और नियमितीकरण के मुद्दे पर सदन में स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है । जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्तासीन कांग्रेस सरकार नौकरी और नियमितीकरण के वादे के दम पर सत्ता में आई थी । कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने और बेरोजगारों को बेरोज़गारी भत्ता देने के साथ ही नए रोज़गार प्रदान करने का वादा किया था । लेकिन पिछले 2 सालों में अब तक इन वादों को पूरा कर पाने में असमर्थ है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वित्तीय प्रबंधन और प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद इन वादों को पूरा करने की इच्छा शक्ति की कमी की वजह से अब तक इन वादों को पूरा नही किया गया है ।अमित जोगी ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में आज भी लगभग 20 लाख लोग बेरोज़गार हैं जिन्हें नौकरी तो दूर अब तक बेरोज़गारी भत्ता भी नही दिया गया है ।नियमितीकरण को लेकर विभिन्न संगठन लगातार प्रदर्शन और अनशन कर रहे हैं । लेकिन उनकी इन मांगों को लेकर सरकार का उदासीन रवैया जारी है ।

ऐसे में सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जेसीसीजे बेरोज़गार और नियमितीकरण के लिए संघर्षरत लोगों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है । जब तक उन्हें अपना हक नही मिल जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।अमित जोगी ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से भी इस स्थगन प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील की है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close