छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं से की वादाखिलाफी, भाजयुमो ने सरकंडा में लगाया युवा चौपाल

Chief Editor
2 Min Read

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा के द्वारा महामाया चौक सरकंडा मे प्रदेश सरकार की युवाओं के प्रति वादखिलाफ़ी एवं उदासीनता के विरोध में युवा चौपाल लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया।युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा युवा चौपाल के माध्यम से कहा गया कि विधानसभा चुनाव 2018 के घोसनापत्र में कांग्रेस ने वादा किया था कि प्रत्येक बेरोज़गार युवा को प्रत्येक महीने 2500 रुपए बेरोज़गारी भत्ता देंगे लेकिन आज ढाई साल से अधिक का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी किसी भी युवा को बेरोज़गारी भत्ता नही मिला है इन्ही माँगो को लेकर युवा मोर्चा उत्तर मंडल के कार्यकर्ताओं ने आज बेरोज़गार युवाओं से फ़ार्म भरवाए है.भाजयूमो ज़िलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने बताया कि प्रदेश भर मे अगस्त माह मे युवा मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर युवा चौपाल लगाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में बेरोज़गार युवा आकर हस्ताक्षर कर रहे है

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उत्तर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार लगातार प्रदेश के युवाओं के साथ वादाखिलाफ़ी कर रही है अगर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द युवाओं को रोज़गार भत्ता नही देती है तो युवा मोर्चा सड़क से सदन की लड़ाईं लड़ेगी.इस युवा चौपाल कार्यक्रम को देखकर बिलासपुर सांसद माननीय अरुण साव ने भी अपना क़ाफ़िला रूकवाकर अपना समर्थन देकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया

आज के युवा चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िलाध्यक्ष निखिल केशरवानी,मंडल अध्यक्ष चंदू मिश्रा,ज़ोन प्रभारी विजय ताम्रकार,मंडल महामंत्री डीके साहू,आलोक गागी दुआ,आशीष पांडेय,इंशु गुप्ता,वैभव जायसवाल,अनुभव शुक्ला,भाजयूमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी,विश्वजीत ताम्रकार,दीपक यादव,मनीष कौशिक,अभिषेक तिवारी,संस्कार सोनी,रवि सिंह,अशोक राजपूत,बादल बाकरे,श्रीधर शुक्ला,अशोक राजपूत,तुषार साव,मोहन जायसवाल,मयंक यदु,प्रकाश शुक्ला,दुर्गेश यादव,संजय यादव,आशीष श्रीवास,हर्षित दुबे,आदर्श पांडे,संतोष यादव,प्रियांशु देवाँगन,सिद्धार्थ श्रीवास सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

close