हज यात्रा-2018 के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू, 7 दिसंबर तक जमा होंगे आवेदन

saifuddin hajरायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट हज कमेटी ने अगले साल यानी 2018 हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों से आवेदन लेने  की शुरूआत कर दी है। इस बार प्रयास है कि अधिक-से -अधिक हज यात्री अपने आवेदन ऑन लाइन जमा करें। जिससे लोगों को अधिक सुविधा मिल सके।

Join WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन सैय्यद सैफुद्दीन ने बताया कि केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार के निर्देशों के परिपालन मैें 15 नवंबर से पूरे प्रदेश में हज- 2018 के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में हज आवेदन भरने संबँधी दिशा निर्देश जिला मुख्यालय स्तर पर सदस्य गण और जिला हज प्रभारियों को उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होने बताया कि ऑनलाइन और मैनुअल हज आवेदन – हज कमेटी ऑफ इंडिया की बेवसाइट www.hajcommittee.gov.in में भी उपलब्ध हैं। हजयात्री ऑनलाइन हज फार्म मैनुअल फार्म तथा हज एप्स के माध्यम से भी अपना  हज फार्म  एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा  करा सकते हैं। हजयात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) के साथ ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भी सुविधा मुहैया कराई गई है।

सैय्यद सैफुद्दीन ने बताया कि हजयात्रियों की सहूलियत के लिए राज्य के समस्त जिलों में च्वाइस सेंटर्स का निर्धारण किया गया है। इन च्वाइस सेंटर्स के माध्यम से भी हज यात्री अपने निःशुल्क ऑनलाइन हज आवेदन भरवाकर राज्य हज कमेटी कार्यालय में अंतिम तारीख के पहले हार्ड कॉपी जमा करा सकते हैं। हज फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर 2017 निर्धारित की गई है। उन्होने सभी आवेदकों से अपील की है कि सभी इच्छुक आवेदक नियमावली अनुसार समस्त औपचारिकताएँ पूरी कर 7 दिसंबर 2017 तक कार्यालय छत्तीसगढ़ हज कमेटी में जमा करें। इस तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा है कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के टेलीफोन नम्बर – 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close