स्वास्थ विभाग में 1 हजार से अधिक पदों पर होगी सीधी भर्ती, विज्ञापन जारी

cfa_index_1_jpgcg_gov_logoरायपुर।स्‍वास्‍थ्‍य विभाग छत्तीसगढ़ के अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग, आयुष विभाग और कर्मचारी राज्‍य बीमा सेवाएं छत्‍तीसगढ़ ने स्‍टॉफ नर्स की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इन विभागों ने जो विज्ञापन जारी किया है उसके अनुसार स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग में स्‍टॉफ नर्स के 994, आयुष विभाग में 20 और कर्मचारी राज्‍य बीमा सेवाएं में 24 कुल 1038 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी।स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा स्‍टॉफ नर्स की सीधी भर्ती के लिए छ.ग. व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर को परीक्षा आयाजित करने का दायित्‍व सौंपा है। इसी कड़ी में छ.ग. व्‍यापमं द्वारा 15 दिसम्‍बर 2017 से 08 जनवरी 2018 तक छ.ग. के स्‍थानीय निवासियों से ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया है।यहा करे ऑनलाइन आवेदन – http://cgvyapam.choice.gov.in
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join WhatsApp Group Join Now

स्‍टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा 2018 में सम्मिलित होने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्‍यता बीएससी नर्सिंग, पोस्‍ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी होनी चाहिए। इसके साथ ही छ.ग. नर्सिग कौंसिल में आवेदक का जीवित पंजीयन होना भी अनिवार्य है।

यह विज्ञापन सीधी भर्ती के तृतीय श्रेणी का विज्ञापन है, इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती परीक्षा में चयनित उम्‍मीदवारों को वेतनमान के रूप में 5200-20200/- रूपये का वेतनमान एवं 2800/- रूपये ग्रेड पे दिया जायेगा। इस भर्ती सूचना के अंतर्गत स्‍टॉफ नर्स की भर्ती रायपुर, दुर्ग, बस्‍तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में की जायेगी।

यह भी पढ़ें -  BJP प्रदेश प्रभारी माथुर का छत्तीसगढ़ दौरा, बस्तर में भी करेंगे बैठक

One thought on “स्वास्थ विभाग में 1 हजार से अधिक पदों पर होगी सीधी भर्ती, विज्ञापन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...