रायपुर।राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है । सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से मंगलवार को जारी पदस्थापना आदेश के अनुसार सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, आयुक्त-सह-संचालक, पंचायत को राज्यपाल के सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है । अशोक कुमार अग्रवाल के राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति के फलस्वरूप सुरेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा राज्यपाल के सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अशोक कुमार अग्रवाल राज्यपाल के सचिव के पद से मुक्त होंगे । तारन प्रकाश सिन्हा, उप सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
दो IAS अफसरों के प्रभार बदले

Join WhatsApp Group Join Now