दो IAS अफसरों के प्रभार बदले

Assembly Election 2023, माइनिंग विभाग,CG शिक्षक प्रतिनियुक्ति, CG Employees News, CG DSP Posting, विभागीय मंत्री,आदेश,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,निगमों, मण्डलों, प्राधिकरणों, समितियों,,परिपत्र,सामान्य प्रशासन विभाग,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,केबिनेट,

mantralay_nightरायपुर।राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की  है । सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से मंगलवार को जारी पदस्थापना आदेश के अनुसार सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, आयुक्त-सह-संचालक, पंचायत को राज्यपाल के सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है । अशोक कुमार अग्रवाल के राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति के फलस्वरूप सुरेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा राज्यपाल के सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अशोक कुमार अग्रवाल राज्यपाल के सचिव के पद से मुक्त होंगे । तारन प्रकाश सिन्हा, उप सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
close