रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य पी.एल. पुनिया 7 सितंबर गुरूवार को दोपहर 02.35 बजे इंडिगों के नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे कांग्रेस भवन में फ्रंटल आर्गेनाईजेशन/मोर्चा संगठन एवं विभाग प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। शाम 6 बजे से 8 बजे तक विधायक, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से सर्किट हाउस में चर्चा करेंगे। 8 सितंबर शुक्रवार को सुबह 11. बजे से दोपहर 2 बजे तक कांग्रेस भवन रायपुर में समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेने के पश्चात दुर्ग के लिये प्रस्थान करेंगे। दुर्ग में शाम 4.30 बजे विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में शामिल होंगे। शाम 6 बजे रायपुर आगमन। 9 सितंबर शनिवार को सांसद एवं विधायकों से सर्किट हाउस रायपुर में व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे। 10 सितंबर रविवार को दोपहर 3.05 बजे दिल्ली के लिये रवाना होगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी.एल. पुनिया के चार दिवसीय आगमन की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि श्री पुनिया प्रदेश में विभिन्न विषयों पर कांग्रेसजनों से भेट कर पार्टी संगठन की गतिविधियों तथा आगामी माह की कार्ययोजना और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रणनीति तैयार कर जनता के हितो की रक्षा किस प्रकार की जाये इस पर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसजनों से विचार विमर्श करेंगे।
कांग्रेस प्रभारी पुनिया गुरूवार से चार दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर

Join WhatsApp Group Join Now