धरम लाल कौशिक बोले-बूथ स्तर पर बताएंगे,BJP सरकार ने किसानों के लिए क्या किया

Chief Editor
3 Min Read

bjp kisanजाँजगीर।छत्तीसगढ़ में बीजेपी अपनी सरकार की ओर से किसानों की बेहतरी के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी जमीनी स्तर पर देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बीजेपी किसान मोर्चा के लोग हर एक किसान तक पहुंचेंगे। इसके संकेत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने जाँजगीर में प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा की सार्यसमिति की बैठक के दौरान दिए। वे इस बैठक में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे।अपने भाषण  में श्री कौशिक ने कहा की प्रदेश में अकाल की स्थिति है।  किसान भाई चिंतित थे।  दीपावली का समय नजदीक था। ऐसे समय मे भा0ज0पा0 सरकार ने ल सिर्फ  13लाख किसानों को 2100 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिए  साथ ही  धान का समर्थन मूल्य  भी बढ़ाया । इसके लिए बधाई देते हुए श्री कौशिक कहा कि जिला जांजगीर के किसान प्रदेश में सबसे अधिक धान का बोनस लिए।  जिसके लिए भी उनको बधाई ।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

                                       प्रदेश में धान खरीदी 15 नवम्बर से 31 जनवरी तक किया जाना है। उन्होने  कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया की धान खरीदी केंद्र में जाकर किसानों के बेचने में मदद करे। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो ।कुछ लोग धान खारीदी के बारे में तथा किसानो के भुखमरी के बारे में भ्रम फैला रहे है। उन्होने कहा कि किसान मोर्चा के भाइयों से अनुरोध है कि सरकर की पॉलिसी को बूथ स्तर पर जाकर प्रचारित करे। हम बूथ में राजनीति करें।
यह भी पढे संविलियन की मांग से सरकार का किनारा….बेनतीजे पर खत्म हुई बैठक…शिक्षाकर्मियों ने किया एलान-ए-जंग

                                      किसी किसान के ऊपर कोई दुर्घटना होती है तो विपक्षी उसे गलत ढंग से प्रचारित करते है। किसान मोर्चा के भाइयों से अनुरोध है ऐसे किसानों के घर जाये उनके यहां बैठे और वस्तुस्थिति से अवगत होवें । उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस शासनकाल में किसानों को भुखमरी के कारण पलायन करना पड़ता था । उन्हें 15 % ब्याज में ऋण देते थे, अब ऐसी स्थिति नही है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने  मुफ्त बिजली, बिना ब्याज का ऋण, मकान, शौचालय, गैस चूल्हा, स्मार्ट कार्ड, धान खरीदी कर  किसानों को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।  जिसके लिए भा0ज0पा0 सरकार धन्यवाद की पात्र है।भाजपा किसान मोर्चा  प्रदेश कार्यसमिति की   बैठक भा0ज0पा0 कार्यालय जांजगीर में आयोजित की गई।  जिसमें  रामप्रताप ,  पवन साय  , पूनम चंद्राकर ,  द्वारिकेश पांडेय,  लीलाधर सुल्तानिया,  नारायण चंदेल ,  अशोक बजाज आदि सम्मलित हुए ।

close