महंत के चुनाव मुहिम की शुरूआत, 90 सीटों पर कांग्रेस की जीत के लिए संकटमोचन को चढ़ाया 90 प्रकार की मिठाइयों का प्रसाद..

Shri Mi
2 Min Read

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

IMG-20180107-WA0006   जाँजगीर-चाँपा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.चरण दास महंत को छत्सीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। यह नईऔर अहम्  जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होने प्रदेश के आगामी चुनाव में अपनी पार्टी की जीत के लिए मुहिम की शुरूआत अपने गृहनगर से कर दी है। शुरूआत में उन्होने चाँपा के डोंगाघाट पर हनुमान मंदिर जाकर संकटमोटन के दर्शन किए और छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत के लिए 90 प्रकार की मिठाइयों का प्रसाद चढ़ाया और आशिर्वाद मांगा। इस दौरान कांग्रेस के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष  राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति का जिम्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री  डॉ चरणदास  महंत को सौंपा है।घोषणा के दूसरे दिन रविवार को डॉ चरणदास महंत  ने चाम्पा के डोंगाघाट मंदिर में जाकर संकट मोचक हनुमान जी  का आशीर्वाद लिया।डॉ  महंत  ने छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा में जीत के लिये 90 प्रकार के प्रसाद (मिठाई) की थाल का हनुमान जी को भोग लगाकर सभी विधानसभा में जीत की कामना की।

डॉ चरणदास महंत ने दिए गए दायित्व के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया ।।इस अवसर पर डॉ. महंत  के साथ चाम्पा के विधायक मोतीलाल  देवांगन, कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल , नगर पालिका चाम्पा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल , समाजसेवी धीरेन्द्र बाजपाई , नगर अध्यक्ष किशन सोनी , दिनेश शर्मा , बनवारीलाल शर्मा , गोपाल थवाईत , मनहरण राठौर , डॉ वी.के.अग्रवाल , डॉ मनोहर गुलबानी, डॉ पुष्पराज देवांगन , भीषम राठौर, बंटी धंजल, अवधेश गुप्ता, नागेंद्र गुप्ता, सुनील साधवानी, मो अली, राज अग्रवाल, शास्वत दीवान, कमल महंत, मनोज खरे, भूपेंद्र चंद्रा, सूर्यकांत साहू, चूड़ामणि राठौर, अनिल मोदी, बुटु देवांगन, पंकज शुकला, नरेंद्र शर्मा, सहित नगर पालिका के समस्त कांग्रेसी पार्षद और नगर कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close