Chhattisgarh ka Mausam : 9 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन हिस्सों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Chhattisgarh ka Mausam ।प्रदेश में इस समय बारिश का दौर जारी है। जब से सावन लगा है तब से पूरे प्रदेश का मौसम बदला हुआ है। कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं कई जिलों में नदी नाले उफान पर चल रहा है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
Chhattisgarh ka Mausam। मौसम विभाग के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में बारिश को यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, बेमेतरा जिले में एक-दो जगहों पर हैवी रेन फॉल की संभावना है।
Chhattisgarh ka Mausam।पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मानसून की गतिविधियां सामान्य से कम रही। प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं। सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश दंतेवाड़ा की कटेकल्याण में हुई। यहां 50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं पेंड्रा में 50, भोपालपटनम, भानुप्रतापपुर में 30, बीजापुर, अंबागढ़ चौकी, चिरमिरी, दंतेवाड़ा, मनेंद्रगढ़ में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद अब मौसम बदल गया है। कुछ दिनों से मानसून सिस्टम कमजोर होने के कारण अच्छी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश का दौर थमा रहेगा। प्रदेश में गरज-चमक की एक्टिविटी बनी रहेगी। वहीं ऐसी भी आशंका जताई गई है कि आकाशीय बिजली गिरने और चमकने के मामले बढ़े रहेंगे।
मानसून को देखते हुए मौसम विभाग ने बिजली चमकने के दौरान लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, उमरिया, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर बना रहेगा।
बता दें कि बीते दिन सोमवार को दिन में किसी भी जिले में पानी खूब नहीं बरसा। इस बीच लोगों ने चैन की सांस ली है। सोमवार सुबह 8:30 से शाम के 5:30 तक छिंदवाड़ा में 8 मिलीमीटर, दमोह में 1, मंडला में 12, सागर में 0.8, उमरिया में 2, भोपाल में 5, धार में 1, गुना में 0.4, ग्वालियर में 2, इंदौर में 16.4, रतलाम में 3, उज्जैन में 1 मिलीमीटर बारिश हुई।