रायपुर । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रायपुर द्वारा प्रयोगशाला सहायक के पद पर संविदा भर्ती की जा रही है। इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बी.एस.सी. (रसायन शास्त्र) उत्तीर्ण एवं 20 वर्ष से अधिक आयु के इच्छुक आवेदक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे आवेदक ही अपना आवेदन दे सकेंगे जो रोजगार कार्यालय रायपुर में पंजीकृत हो। अधिसूचना मे कहा गया है कि आवेदक अपना आवेदन समस्त प्रमाण-पत्र की छायाप्रतियों, 02 पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार कार्यालय के पंजीयन पत्रक के साथ 10 नवंबर तक रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, राजभवन के पास, सिविल लाईन, रायपुर में कार्यालयीन समय तक जमा करा सकते हैं। इसके लिए आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर की रिक्ति शाखा के लिपिक से कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
PHE में लेब. असिस्टेंट पद पर हो रही संविदा भर्ती , 10 नवंबर तक जमा होंगे आवेदन

Join WhatsApp Group Join Now