पुलिस भर्ती:655 पदों के लिए सवा लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जमा की 4 करोड़ से अधिक की फीस

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।Chhattisgarh police recruitment: 655 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अगस्त 2018 में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा पुलिस के रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था। जिसमें 127402 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए।यह जानकारी गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की सदस्या डॉ रेणु अजीत जोगी ने जानना चाहा कि क्या अगस्त 2018 में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा पुलिस के रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकला था? यदि हां तो कितने पदों के लिए विज्ञापन निकला और उन पदों के लिए कितने आवेदकों ने आवेदन किया था?उक्त अभ्यर्थियों से कितना आवेदन शुल्क लिया गया? भर्ती प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति क्या है? क्या जनवरी 2018 में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल वाहनों के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था?यदि हां तो आज दिनांक तक इन पदों पर भर्ती की क्या स्थिति है? क्या दिसंबर 2017 में छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था? यदि हां तो आज दिनांक तक इन पदों पर भर्ती की क्या स्थिति है ?हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे व देश प्रदेश की खबरों से रहे अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि 655 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 127402 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए.इसमें कुल 4,11,24,600/- का आवेदन शुल्क लिया गया. गृह मंत्री ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया अधीन है।

गृह मंत्री ने बताया कि जनवरी 2018 में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल वाहिनी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था।भर्ती संबंधी कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है। वहीं दिसंबर 2017 में छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जो विज्ञापन निकला था ।उस पर उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्णय के पालन में आरक्षक चयन प्रक्रिया पूर्ण करने की कार्रवाई प्रचलन में है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close