बालोद। छग प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशनद्वारा शनिवार 2 सितंबर को स्कूल शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर एसोसिएशन की लंबित मांगों को शीघ्र ही पूर्ण किए जाने की मांग की गई साथ ही लंबित मांगों पर पहल नहीं करने पर प्रदेश निजी विद्यालय संगठन रायपुर की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सभी निजी विद्यालय 5 सितंबर को शिक्षक दिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है।
विरोध स्वरूप इस दिन प्रदेश के सभी निजीविद्यालय बंद रहेंगे। बैठक में समय समय पर राशि बढ़ाने की मांग पर भी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिपूर्ति राशि बढ़ाए जाने, सरस्वती साइकिल योजना के तहत् निजी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले जरूरतमंद छात्राओं को योजना का लाभ प्रदान किए जाने, शिक्षा सत्र 2020-21 तथा वर्ष 2019 से पहले की रूकी हुई प्रतिपूर्ति राशि अशासकीय स्कूल संचालकों को शीघ्र ही प्रदान किए जाने, अशासकीय स्कूलों को पूरे प्रदेश में मान्यता देने में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जाने जिससे पूरे प्रदेश में शिक्षा स्तर पर एकरूपता लाई जा सके तथा बीते शिक्षा सत्र 2022-23 की प्रतिपूर्ति राशि शीघ्र प्रदान किए जाने को लेकर प्रदेश संगठन द्वारा प्रस्ताव पारित कर स्कूल शिक्षा विभाग से उक्त पांच सूत्रीय मांगों को शीघ्र ही पूर्ण किए जाने की मांग किया गया है ।
विदित हो कि जिले में 166 अशासकीय स्कूल संचालित किए जा रहे हैं जहां शासन की योजना शिक्षा के अधिकार के तहत् उक्त अशासकीय स्कूलों में प्रतिवर्ष लगभग 15 सौ बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जाता है।
योजना के तहत् शासन द्वारा समय पर प्रतिपूर्ति राशि प्रदान नहीं किए जाने के कारण निजी स्कूल संचालकों को काफी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है । संगठन द्वारा समय पर वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए प्रतिपूर्ति राशि प्रदान किए जाने की मांग की गई है।