Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के 6 शहरों में पटाखे पर पाबंदी,ठंडी में प्रदूषण कम करने लिया गया फैसला

Firecrackers Ban, Supreme Court Guideline For Firecrackers, Firecrackers, Supreme Court, Diwali, Firecracker,

crackersरायपुर । पटाखे जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पर्यावरण विभाग द्वारा प्रदेश के छह प्रमुख शहरों रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, रायगढ़ और कोरबा में दिसम्बर और जनवरी माह में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध प्रतिवर्ष एक दिसम्बर से 31 जनवरी तक होगा। छत्तीसगढ़ वायु प्रदूषण अधिनियम 1981 के अन्तर्गत वायु प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्र घोषित है। इसी के तहत पर्यावरण विभाग द्वारा वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1981 की धारा 19 (5) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह ने 27 नवम्बर छह जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कान्फ्रेसिंग में ठण्ड में वायु प्रदूषण को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप बनाए रखने के निर्देश दिए थे। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेसिंग में यह स्पष्ट किया था कि प्रदूषण पर राज्य शासन की जीरो टालरेंस की नीति है। इसलिए प्रदूषण को कम करने के लिए समन्वित प्रयास की जरूरत है। पर्यावरण विभाग द्वारा आज लिया गया यह निर्णय उसी कड़ी का हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत के निर्देशों  के अनुरूप प्रदूषण रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके फलस्वरूप वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close