रायपुर। कलेक्टर ओ.पी. चौधरी द्वारा राजीव गांधी शिक्षा मिशन (सर्व शिक्षा अभियान) के अंतर्गत रायपुर जिले में पदस्थ पंचायत, नगर निगम एवं सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग के 6 शिक्षकों को संकुल शैक्षिक समन्वयक पद से हटाकर मूल शाला हेतु कार्यमुक्त किया गया था। इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है। इनमें 4 शिक्षक पंचायत और एक नगर निगम शिक्षक, एक सहायक शिक्षक पंचायत शामिल है। हड़ताल के दौरान विगत 4 दिसंबर को पंचायत संवर्ग के इन शिक्षकों को संकुल शैक्षिक समन्वयक पद से हटाने का आदेश जारी किया गया था। जिसे पंचायत संवर्ग द्वारा निःशर्त हड़ताल वापस लेने पर उन्हें संकुल शैक्षिक समन्ययक पद से हटाने के आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
पंचायत संवर्ग के जिन शिक्षकों का संकुल शैक्षिक समन्ययक पद से हटाने के आदेश को निरस्त किया गया है उनमें अभनपुर विकासखंड के ग्राम टेकारी में पदस्थ शिक्षक पंचायत धर्मेन्द्र साहू एवं ग्राम परसदा विद्यामंदिर में पदस्थ शिक्षक पंचायत बुद्धेश्वर प्रसाद बघेल तथा विकासखंड आरंग के ग्राम फरफौद में पदस्थ शिक्षक पंचायत प्रफुल मांझी एवं आरंग में पदस्थ नगर निगम शिक्षक नूतन मांडले, विकासखंड तिल्दा के ग्राम सतभांवा में पदस्थ सहायक शिक्षक पंचायत अनिल कुमार वर्मा व ग्राम गनियारी में पदस्थ शिक्षक पंचायत भोला प्रसाद वर्मा शामिल है।