05 Mar 2021
आपराधिक मामलों में छत्तीसगढ़ देश में 10वें स्थान पर
रायपुर।गंभीर आपराधिक मामलों में छत्तीसगढ़ देश में 10वें स्थान पर हैं।गृह मंत्री ने आज विधानसभा में वरिष्ठ भाजपा सदस्य अजय चन्द्राकर के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि राज्य में एक जनवरी 19 से 31 दिसम्बर 20 तक हत्या की 1888,बलात्कार की 5160,मानव तस्करी के 86,अपहरण के 4426 मामले दर्ज हुए। उन्होने बताया कि आपराधिक मामलें में छत्तीसगढ़ 2016 में 10वें,2017 में 8वें, 2018 में 9वें एवं 2019 में 10वें स्थान पर रहा।