वैक्सीनेशन में छत्तीसगढ़ ने आज बनाया रिकॉर्ड,1 लाख 22 हजार से अधिक कोविड 19 का डोज लगाया गया

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।प्रदेश में आज कोविड 19  वैक्सीनेशन में एक और रिकार्ड बना। आज प्रदेश में 1911 सेशन साइट मे एक ही दिन में एक लाख 22हजार 384 डोज लगाई गई।स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज प्रदेश में .1911सेशन साइट पर  कुल एक लाख 22 हजार 384 कोविड 19 की डोज दी गई। कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत राज्य में 16 जनवरी 2021 से हुई थी जबकि 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक एंवं 45से 59 आयु समूह के को मार्बिड व्यक्तियों को टीका लगना प्रारंभ किया गया था । 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

रायपुर जिले में 10729  ,दुर्ग जिले में 11225,   राजनांदगांव में 8052 ,बिलासपुर में 4950, सुकमा में 1372, रायगढ़ में 15196 ,बालोद में 3620, सरगुजा में 2801,जांजगीर चांपा में 4625, बलौदा बाजार में 7745,जशपुर 2093,कोरबा में 7411 , बेमेतरा में 1300, धमतरी में 5915, कोरिया में 1161 ,कोंडागांव में 2325, कांकेर में 955 ,गोरेला पेंडा मरवाही में 1245 ,मुंगेली में 4938 ,नारायणपुर में 89, गरियाबंद में 1382 बस्तर में 2103, दंतेवाडा 786 ,सूरजपुर में 3700, बलरामपुर में 2602, महासमुंद मे ं8927, बीजापुर में 1487 ,कबीरधाम में 3650 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की पहली खुराक के 6-8 सप्ताह के बीच दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना मास्क लगाना,दूरी रखना एवं हाथों की सफाई आवश्यक है जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close