इस दिवाली रिलीज हो रही छत्तीसगढ़ी फिल्म मया 3..ट्रेलर को दर्शकों ने खूब सराहा

Shri Mi
3 Min Read

इस बार दिवाली में छत्तीसगढ़ी फिल्म माया 3 प्रदेश के कई सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके पहले फिल्म मया और मया 2 को जिस तरह का रिस्पांस मिला था उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी माया 3 फिल्म दर्शकों को आएगी। सन 2009 में मया आई जिसके निर्माता थे रॉकी दासवानी और प्रकाश अवस्थी, तथा इसके निर्देशक थे श्री सतीश जैन, उस फिल्म में 2009 में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को नया जीवनदान दिया। तथा फिल्म सिल्वर जुबली हुई कई सेंटरों में 100 दिन से ज्यादा चली, दो भाइयों के प्यार पर आधारित यह फिल्म परिवारिक तानोबानो से बुनी हुई थी, और भरपूर कॉमेडी और रोमांस, ड्रामा का तड़का था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गाने कमाल के थे जो सुनील सोनी ने बनाए थे, इसी फिल्म के रिस्पांस को देख कर के सन 2015 में आई मया2 जिसके निर्माता से प्रकाश अवस्थी अमित जैन और निर्देशक खुद प्रकाश अवस्थी का था फ़िल्म ने कमाल का बिजनेस किया, और उस वक्त की फर्स्ट हप्ते में ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्म बनी। इस फिल्म के रिस्पांस को देखते हुए अब दीवाली 2022 में आ रही है मया 3 ।

और इस फिल्म के हीरो भी प्रकाश अवस्थी ही है तथा उनकी हीरोइन है लिप्सा मिश्रा,जो कि ओडिसा की स्टार है,और अभी उनकी एक फ़िल्म आई थी,मार डारे मया मा, और संजय महानंद जोकि कॉमेडियन थे ,वह इस फिल्म में निगेटिव भूमिका निभा रहे हैं अंजली सिंह जोकि कारी के रूप में प्रसिद्ध है उन्होंने चल हट को देख लीही में जबरदस्त मां की भूमिका की थी उन्होंने भी इस फिल्म में निगेटिव भूमिका निभाई है, पुष्पेंद्र सिंह ,अजय पटेल, जागृति सिन्हा, और दूसरे भाई के रूप में नितिन ग्वाला ने रंग जमाया है इस फिल्म में भी म्यूजिक सुनील सोनी का है तथा इस फिल्म के राइटर हैं कृष के रामटेके व जय नंदन ने भी कुछ डायलॉग्स लिखे हैं इस फिल्म के डायरेक्टर हैं रेनू सिंह डी ओ पी जयनंदन।

फिल्म में हेमलाल कौशल और रवि शर्मा ने कॉमेडी की है इस फिल्म के फाइट मास्टर हैं जुडो रामू जोकि साउथ के बड़े फाइट मास्टर हैं। कुल मिलाकर यह आज के जमाने की मया है जिसे उसी तानोबनो में बुनकर नए रूप में लाया जा रहा है और जो दर्शक पसंद करते हैं उस तरीके के गाने फाइट और ड्रामा लाने की कोशिश की गई है दिवाली में सारे शहरों में लगने वाली है अब दर्शक ही बता पाएंगे कि ये फिल्म उनको कैसी लगी लेकिन इस के ट्रेलर को देखकर दर्शकों ने बड़ी सराहना की है और हमें लगता है कि आज तक छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सर्वश्रेष्ठ ट्रेलर है।इस फ़िल्म के निर्माता है,लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल व उनके मित्र व वितरक तरुण सोनी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close