Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी- 131 राजकीय विद्यालय होंगे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित

Assembly Election 2023 news, BJP, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय , Green Energy Production, Rajasthan News, Seva Preraks, विधानसभा आम चुनाव 2023, राजस्थान रोडवेज , इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना, विधानसभा आम चुनाव—2023,मिशन 2030, Rajasthan, Assembly Election, Rajasthan News, BJP,Rajasthan News,प्रभारी सचिव,

जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विविध श्रेणी के 131 राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की है।

Join WhatsApp Group Join Now

श्री गहलोत की स्वीकृति से प्राथमिक स्तर के 42, उच्च प्राथमिक स्तर के 56 एवं उच्च माध्यमिक स्तर के 33 विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित किया जाएगा। इनमें 8 बालिका विद्यालय भी शामिल हैं।

इनमें जयपुर के 27, अलवर के 15, बारां के 13, जोधपुर के 12, बाड़मेर व झुंझुनूं के 10-10, भीलवाड़ा व करौली के 7-7, दौसा व डूंगरपुर के 6-6, नागौर के 5, भरतपुर के 4, अजमेर के 3, जालोर के 2 तथा कोटा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ व चूरू के 1-1 विद्यालय शामिल हैं।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में प्रदेश में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने के लिए घोषणा की थी।

close
Share to...