पंजाब में उठे सियासी तूफान पर बोले CM अशोक गहलोत

Shri Mi
3 Min Read

सीएम अशोक गहलोत ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे पार्टी को नुकसान हो. सीएम गहलोत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो. कैप्टन साहब ने खुद कहा है पार्टी ने उन्हें साढ़े 9 साल तक मुख्यमंत्री बना कर रखा. उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है.हाईकमान को कई बार विधायक को और आमजन से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी हित में निर्णय करने पड़ते हैं. मेरा व्यक्तिगत भी मानना है कि कांग्रेस अध्यक्ष नए नेता, जो मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में होते हैं उनकी नाराजगी मोल लेकर ही मुख्यमंत्री का चयन करते हैं. लेकिन वहीं मुख्यमंत्री को बदलते वक्त हाईकमान के फैसले को नाराज होकर गलत ठहराने में लग जाते हैं. ऐसे क्षणों में अपनी अंतरात्मा को सुनना चाहिए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि देश फासिस्ट ताकतों के कारण किस दिशा में जा रहा है, यह हम सभी देशवासियों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए. इसलिए ऐसे समय में हम सब कांग्रेस जनों की जिम्मेदारी देश के हित में बढ़ जाती है. हमें अपने से ऊपर उठकर पार्टी और देश के हित में सोचना होगा. कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं और मुझे उम्मीद है कि वह आगे भी पार्टी के हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे.

CM के OSD ने दिया इस्तीफा

पंजाब कांग्रेस में झगड़े के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद इसका असर राजस्थान की सियासत में भी देखने को मिल रहा है.दरअसल कैप्टन अमरिंदर सिंह के हटने के बाद राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. शर्मा ने शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे अपना इस्तीफा सीएम गहलोत को भेजा है. इस्तीफे के पीछे की वजह उन्होंने खुद के एक ट्वीट बताया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close