श्रीकोट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहिरा गुरू आश्रम की पूजा अर्चना

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जिले के संत गहिरा गुरु की तपोभूमि श्रीकोट में सामजिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्रीेकोट आश्रम परिसर में स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक तथा दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना व आरती की। उन्होंने गहिरा गुरु के मंदिर में पुष्प अर्पित पश्चात संत गहिरा गुरू के अनुयायी संत समाज प्रमुखों से भेंट की। साथ ही उन्होंने आश्रम परम्परा के अनुरूप जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गहिरा गुरू के जीवन से जुड़े चार प्रमुख केन्द्रों के सौंदर्यी करण के लिए 10-10 लाख रूपये की राषि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस पावन धरा पर आकर संतो से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। गुरु जी के विचार तथा मानवता के प्रति उनकी भावना अतुलनीय है। संत समाज के प्रमुखों ने संत गहिरा गुरु के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों के संरक्षण और संवर्धन का आग्रह किया।

संत प्रमुखों के आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी संतो और गुरुओं के सम्मान तथा उनसे जुड़े स्थानों के संरक्षण के लिए कार्य किया है। मैं पूर्ण विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उनसे जुड़े समस्त स्थानों के संरक्षण और संवर्धन के लिए शासन प्रतिबद्ध है गुरु जीवन में प्रकाश भरने का कार्य करते हैं तथा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। संत गहिरा गुरु अपने समय के सबसे बड़े संत थे जिन्होंने जीवन जीना सिखाया एवं सनातन समाज की रक्षा तथा मानवता के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। गुरुजी ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय खोलें तथा समाज से कुरीतियों को दूर किया।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत,संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इधर आगमन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हेलीपेड पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह,सरगुजा कमिश्नर सुश्री जी किंडो,पुलिस महानिरीक्षक आर पी साय,कलेक्टर श्याम धावड़े,पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तुलिका प्रजापति,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में संत गहिरा गुरू के अनुयायी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close