अंकिता हत्याकांड की निष्पक्षता से त्वरित जांच हो, आरोपी बख्शे न जाएं

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने उत्तराखंड में युवती अंकिता भंडारी की हत्या की घटना पर दुख जताते हुए शनिवार को उत्तराखंड सरकार से मामले की त्वरित जांच कराने और पीडि‍त परिवार को न्‍याय दिलाने की मांग की.गहलोत ने घटना को बेहद निंदनीय और दुखद बताया. उन्होंने ट्वीट किया, उत्तराखंड के ऋषिकेश में 19 वर्षीय युवती अंकिता भंडारी की हत्या बेहद निंदनीय और दुखद है.जैसा कि खबरें आ रही हैं भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेता के पुत्र द्वारा युवती पर जिस रूप में दबाव बनाया गया और फिर उसकी जघन्य हत्या की गई, उसे लेकर लोगों में बेहद आक्रोश है. गहलोत ने कहा  कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार से मेरी मांग है कि घटना की निष्पक्षता से त्वरित जांच हो, आरोपी बख्शे न जाएं और पीड़ित परिवार को न्याय मिले.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्‍लेखनीय है कि उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में एक रिजॉर्ट से पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 19 वर्षीया अंकिता भंडारी का शव एक नहर से बरामद हुआ है. उसकी हत्या के आरोप में शुक्रवार को एक भाजपा नेता के रिजॉर्ट संचालक पुत्र और दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भोगपुर क्षेत्र में वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी. वह 19 सितंबर को लापता हो गई थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close