मुख्यमंत्री करेंगे डॉ.आरती पाण्डेय को सम्मानित.. कोरोना काल में मरीजों की सेवा कर जीता दिल.. पढ़ें खबर..किस..योगदान को लेकर होगा सम्मान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—-सिम्स की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.आरती पाण्डेय को चिकित्सा दिवस पर विशेष कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास एक गरिमामय कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। 
                         सिम्स की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.आरती पाण्डेय का कोविड काल के दौरान विशेष और अनुकरणीय सेवा के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में सम्मानित करेंगे।  आईएमए के कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। 
            आईएमएस रायपुर से मिली जानकारी  के अनुसार कोविड काल में डॉ.आरती पाण्डेय की सेवा भावना को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होने परिवार को संकट में रखकर सिम्स और सिम्स के बाहर कोरोना मरीजों की सेवा में अपने आप को समर्पित किया। इसकी चर्चा पूरे प्रदेश में है।
                       कार्यक्रम के आयोजक चिकित्सकों ने बताया कि आरती पाण्डेय सिम्स में नाक कान गला की वरिष्ठ चिकित्सक हैं। विभागाध्यक्ष के साथ प्राध्यापक भी हैं। उन्होने कोविड काल के दौरान मरीजों की सेवा में दिन रात एक कर दिया। उनकी सेवा भाव की चर्चा पूरे प्रदेश में है।
          एक जुलाई 2022 को चिकित्सा दिवस पर रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेंगे।
close