मुख्यमंत्री का एलान..भवन अनुज्ञा के लिए दर दर भटकना बन्द..अब चन्द सेकन्डों में मिलेगी अनुमति

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल ने सीएम निवास कार्यालय से डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली का शुभारंभ किया है। अनुज्ञा प्रणाली के शुभारम्भ से प्रदेशवासियों को अब चन्द सेकन्ड में ही भवन अनुज्ञा मिल जाएगी। इस दरौरान सीएम ने बताया कि डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली से 5382 वर्ग फीट तक के आवासीय भूखंडों के लिए लोगों को अब कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               बताते चलें कि कानूनी दांव पेंच के चलते आम लोगों को भवन अनुज्ञा को लेकर काफी परेशानियों का सामना करने को मजबूर होना पड़ता था। लगातार मिल रही शिकायतों और लोगों की परेशानियों को देखते हुए सीएम ने आज अपने आवास कार्यालय से नव वर्ष में प्रदेशवासियों को आशियाना बनाने वालों को तोहफा दिया है।

              सीएम आवास में एक गरिमामयी सादगी भरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने बताया कि अब लोगों को आने वाली कानूनी प्रक्रियाओं से निजात मिलेगी। लोगों को अब कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। आवासीय जमीन के 5382 वर्ग फिट यानि 500 मीटर पर आशियाना बनाने के भवन अनुज्ञा एक क्लिक पर हासिल कर लेगा। अनुुज्ञा प्रणाली के लागू होने से आम जनता ने खुशी जाहिर की है। 

close