मुख्यमंत्री सुपोषण अभियानः नारायणपुर में कुपोषण दर में 12 प्रतिशत से ज्यादा की आई कमी.. 24611 कुपोषित बच्चें, शिशुवती महिलाओं एवं एनीमिया पीड़ित महिलाओं को गरम भोजन मिलने से स्वास्थ्य में आया सुधार

Shri Mi
4 Min Read

नारायणपुर।जिले में संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इसके बेहतर क्रियान्वयन के फलस्वरूप नारायणपुर जिले में कुपोषण दर में कमी देखने को मिल रही है। जिले में 02 अक्टूबर 2019 को मुख्यंमंत्री सुपोषण अभियान के शुरूआत हुई थी, उस समय वजन त्यौहार वर्ष 2019 में कुल 13139 बच्चों में से  4165 बच्चे कुपोषित बच्चे थे, जिनका प्रतिशत 31.70 था। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान  लागू होने के फलस्वरूप अगस्त-2020 में आयोजित वजन त्यौहार में कुल 13561 बच्चो में से  कुपोषित बच्चों की संख्या 2615 रही, जिसका प्रतिशत 19.28 है। मुख्यमंत्री  सुपोषण अभियान कार्यक्रम के तहत् 1550 बच्चे कुपोषण से बाहर आये है तथा कुपोषण के प्रतिशत में 12.42 प्रतिशत की कमी आई है। कुपोषण में आई यह कमी जिले में इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन को प्रदर्शित करता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 वनांचल होने के कारण प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा यहां के लोगों में स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता कम होने के कारण कम वजन के बच्चों का जन्म पश्चात कुपोषण चक्र एक सामान्य प्रवृति है। जिले में बच्चों, किशोरी बालिका, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं में एनीमिया एवं कम बी.एम.आई. (बॉडी मास्क इंडेक्स) तथा पोषण स्तर में कमी पाई जाती है। सुपोषण अभियान अंतर्गत 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चे, 15 वर्ष से 49 वर्ष के एनीमिया पीड़ित महिलाएं और गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् चिन्हाकित हितग्राही जो 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों, शिशुवती महिलाओं एवं 15 से 49 वर्ष की एनीमिया पीड़ित/कमजोर महिलाएं हैं, उन्हें सप्ताह में 06 दिवस गर्म पका भोजन जिले में संचालित 556 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है। अभी तक 24611 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है।    

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रविकांत ध्रुर्वे ने बताया कि कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कोविड़-19 महमारी के दौरान जब आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द हो गये तब लॉकडाउन अवधि में भी 20179 चिन्हाकित हितग्राहियों को आंगनबाड़़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घरों में पहुचाकर सूखा राशन का वितरण किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं, 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों सहित आंगनबाड़ी में आने वाले 03 से 06 वर्ष के सभी बच्चें एवं 15 से 49 वर्ष की एनीमिक तथा कमजोर महिलाओं को सप्ताह में 02 दिवस मंगलवार और शुक्रवार को 01 नग उबला अंडा प्रदाय किया जा रहा है। अब तक 15881 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओ, शिशुवती माताओं,6 माह से 3 वर्ष के कुपोषित बच्चों सहित आंगनबाड़ी में आने वाले 3 से 6 वर्ष के सभी बच्चों एवं 15 से 49 वर्ष की एनीमिक तथा कमजोर महिलाओं को सप्ताह में 02 दिवस हेतु 01 नग मूंगफल्ली चिक्की प्रदाय किया जा रहा है। अब तक 16917 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close