मुख्यमंत्री का पद और भाग्य का खेला..प्राण चड्ढा की कलम से..

Shri Mi
3 Min Read

(प्राण चड्ढा)बात उन दिनों की है जब अजीत जोगी सांसद थे और छतीसगढ़ राज्य बना नहीं था। जोगीजी साथ विपिन मेहता का परिवार और मैं बिलासपुर से चैतुरगढ़ में मां महामाया का दर्शन करने सूमो से जा रहे थे।मैंने जिज्ञासा वश अजीत जोगी जी से पूछा अपने इतनी नगीने जड़ी अंगूठियां अपने क्यों पहनी हुई हैं। वो बोले मैं कर्मवादी हूं ,पर कभी-कभी राजनीति में भाग्य प्रबल हो जाता है। उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, बोले बात उन दिनों की है जब आला कमान ने एमपी के सीएम श्री अर्जुन सिंह जी को पंजाब बनाने का फ़ैसला अचानक लिया। अब मप्र के सीएम कौन बनेगा यह तय करने गुलाम नबी आजाद को भोपाल भेजा गया। रात बैठक शुरू हुई सुबह ऑब्जर्वर को नाम ले कर आलाकमान को देना था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्षेत्रवार दावे बैठक में आये पर एक मत नहीं हो रहा था। बिलासपुर के राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल जी का नाम भी आया पर बात नहीं बनी। चर्चा में कोई नाम तय नहीं होता। सुबह हो रही थी, और यह तय हुआ कि छतीसगढ़ से ही एमपी का सीएम बनेगा। अब श्री राजेन्द्र प्रसाद जी को कांग्रेस भवन के अलावा और जगह खोजा गया पर वह कहीं सोने चले गए थे। लिहाजा छतीसगढ़ से दूसरा नाम मोतीलाल जी वोरा का बैठक आया और वो सीएम के लिए सबने मान लिया, मिठाई बंटी और बधाई दी गई।

बस कुछ देर बाद राजेन्द्र प्रसाद पहुंच गए और बोले,अभी तक कोई तय नहीं हुआ तो, मेरे नाम पर फिर विचार कर लीजिये। अजीत जोगी ने कहा- जब तक श्री शुक्ल जाग रहे थे तब भाग्य सोया था और जब वो सो गए तो भाग्य जागा, लेकिन फिर राजेन्द्र प्रसाद जी जब जागे तो सो भाग्य चुका था। जोगी जी ने कहा बार बार भाग्य जागता नहीं।फिर जोगी जी ने मुझे कहा अब तुम ही बताओ इसे क्या मानोगे? बस इस लिए थोड़ा सा भाग्यवादी हूँ, अंगूठी पहन ली हैं। इस सफर में विपिन भाई की धर्म पत्नी सुधा बेन और उनकी बेटी शेरू बेटा विष्णु भी साथ थे। छतीसगढ़ राज्य बना तो जोगी जी सीएम बने पर राजेन्द्र प्रसादशुक्लजी को फिर सीएम बनने का मौका नहीं मिला।सवाल- इस बार छतीसगढ़ का सीएम कौन?उत्तर- शायद वह जिसका भाग्य प्रबल।(बात पुरानी है कुछ तथ्य कम ज्यादा हो सकते हैं)

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close