पेन्ड्रा स्टेशन में पकड़ाया बच्चे के साथ बच्चा चोर..आरोपी ने ग्वालियर के लिए कटाया था टिकट..तोरवा पुलिस ने धर दबोचा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—-दो दिन पहले 11 जुलाई को बापूनगर तोरवा थाना क्षेत्र से दो साल के बच्चे को लेकर फरार आरोपी को पेन्ड्रा स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार अपहरणकर्ता भिण्ड का रहने वाला है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 तोरवा थानेदार परिवरेश तिवारी ने बताया कि 11 अक्टूबर की रात्रि बापूनगर निवासी काजल समुद्रे पति राजा समुद्गे ने थाना पहुंच कर बताया कि 2 साल का बेटा गायब हो गया है। बच्चे का नाम आर्यन समुद्रे है। काजल ने जानकारी दी कि बच्चा को एक परिचित घुमाने ले गया..लेकिन रात तक घर नहीं लौटा है।

               काजल ने पुलिस को जानकारी दी कि आरोपी का नाम कल्लू ऊर्फ कालीचरण है। ग्वालियर के आस पास का रहने वाला है।

              मामले की गंभीरता को देखते हुए थानेदार परिवेश तिवारी ने पुलिस कप्तान को तत्काल जानकारी दी। पुलिस कप्तान ने टीम का गठन कर आरोपी और बच्चे का पता लगाने को कहा। एक टीम को तत्काल ग्वालियर की तरफ रवाना किया। जबकि दूसरी टीम को उस्लापुर आरपीएफ के साथ आरोपी को ट्रैक करने की जिम्मेदारी दी। 

               इस बीच पुलिस ने आधार कार्ड से पता लगाया कि आरोपी भिण्ड जिले के अगोठी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की जानकारी तत्काल अगोठी थाना प्रमुख और अनुविभागीय अधिकारी को दी। साथ ही पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी को बच्चे के साथ उस्लापुर स्टेशन में देखा गया था। जानकारी के बाद पुलिस टीम ग्वालियर की तरफ रवाना हुई।

          इस बीच पुलिस की दूसरी टीम रेलवे ट्रैक के माध्यम से घुटकू, बेलगहना,कोटा,टेंगनमा़ड़ा और पेन्ड्रा पर नजर बनाकर रखी। वहीं दूसरी टीम थानेदार परिवेश तिवारी के साथ पेन्ड्रा रोड स्टेशन पहुंची। रेलवे ट्रैक के माध्यम से जानकारी मिली कि आरोपी स्टेशन में ही है। पुलिस ने तत्काल पतासाजी शुरू की।  इसी दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को बच्चे को पीठ पर पिट्ठूनुमा रखा हुआ पाया। पुलिस ने तत्काल आरोपी को धर दबोचा। पुलिस के अनसुार आरोपी उस समय तक ग्वालियर के लिए टिकट रिजर्वेशन करवा लिया था।

                 परिवेश तिवारी ने बताया कि पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश पर और आरपीएफ के सहयोग से बच्चे को बरामद कर लिया गया है।

close