ग्राहक तलाश रहे थे आरोपी…3 चोर और पांच मोबाइल बरामद..

IMG-20171127-WA0013बिलासपुर– कोतवाली थाना क्षेत्र में आदतन चोरी करने वाले तीन लोगों को पकड़ा गया है। तीनों छुटपुट चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों चोरी की मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने तीनों को धर दबोचा है।

Join WhatsApp Group Join Now

             सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार आदतलन तीन चोरों गांधी चौक के पास पकड़ा गया है। मुखबिर से जानकारी मिली कि तीनों आरोपी चोरी की मोबाइल बेंचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। जानकारी मिलते ही जवान ग्राहक बनकर पहुंचे तीनों को मोबाइल चोरी के आरोप में धर दबोचा।

         पुलिस के अनुसार प्रांरभिक पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की पांच मोबाइल को अपना बताया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल चोरी की बात को कबूल कर लिया है। मोबाइल चोरी का आरोपी आशीष यादव कल्लूबाड़ा खपरगंज का रहने वाला है। शंकर यादव गोंडपारा स्थित छात्रावास के पास रहता है। जबकि तीसरे आरोपी का नाम अफ्रीदी पिता आसिफ खान है। अफ्रीदी जूनी लाइन का रहने वाला है।

                    तीनों के पास से पांच मोबाइल को जब्त कर लिया गया। 41-1-4 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट भेज दिया है।

 

close