मीनाक्षी सेल्स के 2 नौकर गिरफ्तार…मालिक ने आरोपी को चकरभाठा में पकड़ा…मामला पुलिस के हवाले

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

IMG-20171110-WA0021बिलासपुर— पुराना हाईकोर्ट के सामने स्थित मीनाक्षी सेल्स में चोरी के एक मामले में दो नौकरों को पकड़ा गया है। दोनो ने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया है। एक आरोपी को दुकान मालिक ने चकरभाठा से पकड़ा। दूसरे आरोपी के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की रकम बरामद कर जेल भेज दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       पुलिस जानकारी के अनुसार मीनाक्षी सेल्स से काम छोड़ चुके एक पुराने नौकर ने दुकान के दूसरे नौकर के मिलीभगत कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि झलमला निवासी धनीराम मीनाक्षी सेल्स में काम करता था। एक्सीडेन्ट के बाद मीनाक्षी सेल्स के मालिक ने काम पर नहीं आने के कारण धनीराम को नौकरी से निकाल दिया। ठीक होने पर चार महीने बाद धनीराम दुबारा काम मांगने मीनाक्षी सेल्स गया। लेकिन मालिक ने नौकरी देने से इंकार कर दिया।

                                               कुछ दिन बाद मीनाक्षी सेल्स में काम करने वाला  शकील मोहम्मद कुरैशी ने धनीराम को बताया कि दुकान में नौकरों की कमी है। यदि चाहे तो मालिक से मिलकर काम मांग सकता है। शकील के कहने पर धनीराम 8 नवम्बर को मीनाक्षी सेल्स गया। लेकिन मालिक से मुलाकात नहीं हो पायी। शाम को लोग दुकान बंद कर घर चले गए। लेकिन धनीराम दुकान के एक कमरे में सोता रह गया।

पुलिस के अनुसार  8 नवम्बर को धनीराम दुकान मालिक से मिलने आया लेकिन मुलाकात नहीं हुई। देर शाम दुकान का शकील कुरैशी ने धनीराम को जानबूझकर दुकान के एक कमरे में छिपा दिया। देर रात धनीराम ने लॉकर से 28 हजार 7 सौ रूपए की नगद चोरी कर पीछे के दरवाजे से फरार हो गया। जबकि लाकर में करीब पांच लाख 11 हजार रूपए आठ बंडलों में रखे हुए थे।

घटना के दूसरे दिन दुकान मालिक ने रूपयों को बैंक में जमा करने से पहले लॉकर से रूपए निकालकर गिना। सभी बंडलों में कम रूपया मिला। कुल मिलाकर पांच लाख 11 हजार रूपयों में से 28 हजार 7 सौ रूपए कम मिले। उमेश अग्रवाल ने मामले में सभी से पूछताछ की। लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया।

मीनाक्षी सेल्स के मालिक उमेश अग्रवाल के कहने पर सीसीटीवी को खंगाला गया। फुटेज में एक आदमी मोबाइल की रोशनी में लाकर खोलते पकड़ा गया। इसी बीत दुकान के कुछ लोगों ने बताया कि शकील मोहम्मद के बुलावे पर एक दिन पहले धनीराम नौकरी मांगने आया था। मुलाकात नहीं होने पर लौट गया। जानकारी मिलते ही उमेश ने शकील से पूछताछ की उसने सारी कहानी सेठ को सुना दिया।

शकील मोहम्मद ने बताया कि धनीराम ने ही लाकर से 28 हजार 7 सौ रूपए चुराए हैं। उमेश अग्रवाल ने शकील से धनीराम को तत्काल फोन लगाने को कहा। धनीराम ने बताया कि इस चकरभाठा में है। जानकारी मिलते ही दुकान मालिक उमेश अग्रवाल चकरभाठा पहुंच धनीराम को पकड़ लिया। पूछताछ में धनीराम ने बताया कि शकील ने ही दुकान में छिपाया था। उसे रूपयों और नौकरी की जरूरत थी। देर रात दुकान में रखी चाभी से लाकर खोला। सभी बंडलों से थोड़ा बहुत मिलाकर 28 हजार 7 सौ रूपए चुराया। इसके बाद दुकान के पीछे वाले दरवाजे फरार हो गया।

उमेश को धनीराम ने बताया कि  चोरी की रकम से सात हजार रूपया वकील को दिया। कुछ रूपए पत्नी के इलाज में खर्च कर दिया। बाकी रूपया उसके पास है। उमेश ने धनीराम समेत बरामद रूपयों को आज सिटी कोतवाली के हवाले कर दिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने शकील मोहम्मद कुरैशी और धनीराम के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आर.पी.शर्मा ने दी है।

close