CIMS मे आग का मामला विधानसभा मे गूँजा,मंत्री सिंहदेव ने बताया तीन सदस्यीय कमेटी कर रही जांच

Shri Mi
1 Min Read

Chhattisgarh Assembly,ts singhdeo,news,raipur,raman singh,chhattisgarhरायपुर।सिम्स अस्पताल मे शॉर्ट सर्किट की दुर्घटना हुई है।उक्त दुर्घटना पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी बैठाई गई थी।यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर मे दी।भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि क्या सिम्स बिलासपुर मे आगजनी की दुर्घटना हुई?अगर हाँ तो कब ?किस कारण से?क्या उक्त दुर्घटना पर जांच बैठाई गई?अगर हाँ तो जांच रिपोर्ट मे कौन कौन दोषी पाये गए?दुर्घटना मे कितने बच्चो की मृतु हुई और कितने घायल हुए?सरकार ने इसके लिए कौन कौन से उपाय किए?सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके जवाब मे स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नही,सिम्स मे शॉर्ट सर्किट की दुर्घटना हुई है।दुर्घटना पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी बैठाई गई थी।रिपोर्ट आधार पर कोई दोषी चिन्हंकित नहीं है।किसी भी बच्चे की मृत्यु का कारण यह दुर्घटना नहीं है।और न ही इससे कोई गहयाल हुआ है।सिम्स अस्पताल बिलासपुर मे एनआईएसीयू मे भर्ती बच्चो को तत्काल निजी अस्पतालो मे और जिला चिकित्सालयों मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close