CIMS को मिली MBBS की अतिरिक्त 50 सीटो की मान्यता

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस सिम्स को अतिरिक्त 50 सीटों की मान्यता मिल गई है। इसके पहले सिम्स को 100 सीट की मान्यता मिली हुई थी।मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीट के लिए मान्यता 2 साल पहले मिल गई थी।बता दे कि अप्रैल 2018 में एमसीआई की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था। टीचिंग फैकल्टी और डॉक्टरों की डेफिशिएंसी के अलावा 650 बेड की जगह सिर्फ 540 बेड ही टीम को नजर आया।उक्त डेफिशियेंसी को देखते हुए एमसीआई ने बढ़ी हुई पचास सीटे कम कर दी थी।शनिवार को एक और अच्छी खबर सिम्स को मिली।कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए प्रबंधन के साथ ही राज्य शासन कई दिनों से प्रयास कर रहा था।राज्य शासन ने मेडिकल कॉलेज के लिए 15 डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी तने डॉक्टर आने के बाद मरीजों के बेहतर इलाज हो सकेगा और अस्पताल की कमी दूर होगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

एमबीबीएस की अतिरिक्त 50 सीटों के लिए पिछले 1 साल से सिम्स प्रयासरत रहा।बेड की कमी दूर करने के लिए प्रबंधन ने अतिरिक्त 100 बेड का नया मेडिकल वार्ड तैयार किया।पर टीचिंग फैकेल्टी की डेफिशियेंसी और रेजीडेंट डॉक्टरों की डेफिशियेंसी दूर नहीं हो पाई।इस दौरान 20 मई को एमसीआई की तीन सदस्यीय टीम एमबीबीएस की अतिरिक्त 50 सीट मान्यता के लिए निरीक्षण करने आई।

यह भी पढे-शिक्षाकर्मियों को महीनों से क्यों नहीं मिल रही तनख्वाह…? पंचायत विभाग की चिट्ठी से हुआ खुलासा

टीम के निरीक्षण के बाद नए मेडिकल वार्ड के दम पर प्रबंधन को भरोसा हो गया था कि इस बार अतिरिक्त 50 सीट मान्यता मिल जाएगी और टीम के निरीक्षण के 10 दिन बाद शनिवार को एमसीआई की टीम ने ऑनलाइन जानकारी दी कि एमबीबीएस की अतिरिक्त 50 सीट की मान्यता मेडिकल कॉलेज को दी गई। नए सत्र में एमबीबीएस की डेट शीट में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close