धुलंडी पर शहरवासियों को 1 घंटा अतिरिक्त मिलेगा पानी

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। पिंकसिटी में धुलंडी पर 1 घंटे पानी की अतिरिक्त सप्लाई होगी। जलदाय विभाग की ओर से 300 एमएलडी अतिरिक्त पानी की खपत होने का अनुमान लगाया गया है। सुबह-शाम की सप्लाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। वह रोजाना की तरह ही की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जलदाय विभाग ने धुलंडी के दिन पानी सप्लाई के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सुबह-शाम और दिन में होने वाली अतिरिक्त सप्लाई को लेकर कहीं शिकायत रहती है तो यहां पर दर्ज करवा सकते हैं। इसके साथ ही जेईएन और एईएन को भी अतिरिक्त सप्लाई के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनकी सुबह-शाम ड्यूटी है वही अतिरिक्त सप्लाई का भी काम देखेंगे।

राजधानी की बात की जाए तो यहां पर पांच लाख घरों में पानी का कनेक्शन है। यहां अलग-अलग समय घरों में नल से पानी पहुंचता है। जयपुर में पानी की सप्लाई को लेकर एडिशनल चीफ इंजीनियर आर मीणा ने कहा कि जयपुर शहर में अभी 500 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है। गर्मियों में मांग के अनुसार सप्लाई और बढ़ाई जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अभी 490 एमएलडी यानी करीब 83 फीसदी पानी बीसलपुर से मिल रहा है। अभी 100 एमएलडी पानी लोकल ट्यूबवेल के जरिए सप्लाई किया जा रहा है।

घटना-दुर्घटना होने पर इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

पीएचईडी के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर-8279100526
फायर बनीपार्क कंट्रोल रूम 0141-2201898
कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम – 0141-2204475
सवाई मानसिंह अस्पताल – 0141-2560291
जयपुरिया हॉस्पिटल -0141-2552034
कांवटिया हॉस्पिटल-0141-2301236
गणगौरी हॉस्पिटल -0141-2329050

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close