सशस्त्र बल के जवानों द्वारा खारून नदी के तट रिवर फ्रंट व्यू में चलाया गया सफाई अभियान

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छठ पूजा पुन्नी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा की गई पूजा से नदी में पूजन सामग्री फूल एवं अन्य अवशेष जमा होने से धर्मेंद्र सिंह भापुसे के नेतृत्व में बटालियन के 60 अधिकारी कर्मचारी द्वारा बटालियन मुख्यालय से लगे खारून नदी तट रिवर फ्रंट व्यू की सफाई की गई उक्त अभियान में श्री धर्मेंद्र सिंह भापुसे संजय दीवान, विजय तिर्की सहायक सेनानी, के पी जोशी, मिलमन मिंज, प्रेम लाल अहिरवार, हरनाथ विमल कंपनी कमांडर, चंद्रशेखर तिवारी सूबेदार अ, नीरज पारा, दिनेश सिंह पीसी, विनोद विश्वकर्मा विजय बारले स उ नि अ, सुनील शुक्ला एपीसी एवं प्रधान आरक्षक बालेश्वर यादव सहित बटालियन के अधिकारी कर्मचारी का विशेष योगदान रहा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विदित हो कि धर्मेंद्र सिंह भापुसे द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत बटालियन के अधिकारी कर्मचारियों को जागरूक किया गया है, जिससे बटालियन परिसर में नियमित साफ सफाई हो रही है श्री धर्मेंद्र सिंह भापुसे का मुख्य उद्देश्य है कि जहां हम निवास करते हैं वहां की साफ-सफाई का दायित्व भी हमारा है। साफ सफाई करने में स्वस्थ जीवन मय स्वच्छ वातावरण बना रहता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close