लिपिक संघ व पंचायत सचिव संघ ने किया 13 मार्च के धरना व रैली का समर्थन

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत, छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजकगण संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, लैलूंन भारद्वाज, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, राजेश शर्मा ने बताया कि 13 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रायपुर बूढ़ा तालाब में आयोजित रैली व धरना में रोहित तिवारी प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ व तुलसी साहू प्रांताध्यक्ष प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ ने NOPRUF में समान भूमिका में शामिल होकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक साथ मिलकर संघर्ष करने का सहमति दिया है।

ज्ञात हो कि NOPRUF छत्तीसगढ़ में संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, लैलूंन भारद्वाज पुरानी पेंशन बहाली हेतु समान भूमिका में प्रदेश संयोजक के पद पर संघर्ष के लिए एकजुट है तथा रोहित तिवारी जी व तुलसी साहू जी के NOPRUF में शामिल होने से मोर्चा का विस्तार हुआ है तथा आंदोलन व मांग को मजबूती मिली है।

NOPRUF द्वारा प्रदेश के अन्य प्रदेश अध्यक्षों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए NOPRUF के बैनर तले समान भूमिका में संघर्ष करने आमंत्रित किया है।मोर्चा में शामिल सभी संघ के एन पी एस कर्मचारी विशाल रैली निकालकर जनघोषणा पत्र का वादा सरकार को याद दिलाएंगे। तथा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौपेंगे

NOPRUF के बैनर में आयोजित राजधानी रायपुर में पुरानी पेंशन बहाली का आज तक का सबसे बड़ा आंदोलन होगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत सहित अन्य प्रदेशों से पदाधिकारी शामिल होंगे।धरना व रैली में प्रदेश के हजारो एनपीएस कर्मचारी शामिल होंगे व 2 लाख 80 हजार एनपीएस कर्मचारी समर्थन करते हुए पुरानी पेंशन के अधिकार प्राप्ति के लिए आवाज बुलंद करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close