CM डॉ रमन ने की शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा,कैबिनेट में जल्द लगेगी मुहर

Shri Mi
2 Min Read

अंबिकापुर।मुख्यमंत्री डॉं . रमन सिंह ने रविवार को विकास यात्रा के दौरान अंबिकापुर में शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा कर दी है।सीएम ने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल की बैठक लेकर इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।मुख्यमंत्री ने केहाँ कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के पीछे प्रदेश के शिक्षाकर्मियों की बड़ी भूमिका रही है,लेकिन उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में एक बड़ा अंतर रहा है।सीएम डॉ रमन ने कहा कि पिछले दिनों शिक्षाकर्मियों की मांगों की मांगों के विस्तृत अध्ययन के लिए सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी का गठन किया था।जिसकी रिपोर्ट 8 जून को सरकार को मिल गई है। रिपोर्ट के अध्ययन के बाद सरकार ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन को हरी झंडी दे दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
हमसे facebook पर जुड़े-  www.facebook.com/cgwallweb
twitter- www.twitter.com/cg_wall

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अंबिकापुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम गरीबों को 50 हजार स्मार्ट फोन बांटेंगे। आप मुख्यमंत्री से सीधे हैलो-हैलो कर सकते हैं। 37 लाख परिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का ईलाज हो सकेगा। यह प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। उनके आशीर्वाद से अब गरीबों को ईलाज के लिए पैसों की चिंता करने की जरुरत नहीं है। आज अमित शाह के नेतृत्व में हम देश के 20 राज्यों में भाजपा की सरकार बना चुके हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close