CM डॉ रमन बुधवार को करेंगे बिलासपुर मे नगर घड़ी और अटल स्मृति पटल का लोकार्पण

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।अटल विकास यात्रा में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह 5 सितम्बर को बिलासपुर जिले में तखतपुर एवं बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रमों में 250.19 करोड़ की लागत के 89 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। बिलासपुर नगर निगम अन्तर्गत नगर घड़ी एवं अटल स्मृति पटल का लोकार्पण एवं जी.आई.एस.बेस्ड मेकेनाइज्ड स्वीपिंग का शुभारंभ भी होगा। अटल विकास यात्रा में शासकीय जेएमपी शाला मैदान तखतपुर में दोपहर 3 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 179.02 करोड़ रूपये के लागत के 33 कार्यों का भूमिपूजन और 70.55 करोड़ रूपये के लागत के 55 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही बिलासपुर के नेहरू चैक में निर्मित 62 लाख रूपये लागत के नगर घड़ी चैक और अटल स्मृति पटल का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण किये जाने वाले अन्य कार्यों में खम्हरिया-राजपुर-दैजा मार्ग लंबाई 12.35 किलोमीटर का चैड़ीकरण लागत 31.54 करोड़ रूपये, कठमुण्डा व्यपवर्तन योजना के तहत मिट्टी एवं 10 नग पक्के कार्य लागत 3.57 करोड़ रूपये, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र पेण्डारी लागत 2.01 करोड़ रूपये, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र गनियारी लागत 1.73 करोड़ रूपये, मेढ़पार से भुल्कहा मार्ग लंबाई .78 किमी. लागत 1.65 करोड़ रूपये शामिल है।

इसी तरह मुख्यमंत्री द्वारा मंगला भैसाझार मार्ग उन्नयन एवं पुनर्निर्माण लागत 111.96 करोड़ रूपये, उस्लापुर से दैजा मार्ग चैड़ीकरण लंबाई 10 किमी. लागत 26.81 करोड़ रूपये, मल्टीयूटीलिटी सेंटर गनियारी लागत 3.68 करोड़ रूपये, मंुंगेली मार्ग से घुरू अमेरी गोकुल धाम पहुंच मार्ग लंबाई 1.96 किमी. लागत 2.66 करोड़ रूपये और खरकेना मुरू मुख्यमार्ग से पाली पहुंच मार्ग लंबाई 2 किमी. लागत 2.50 करोड़ रूपये का भूमिपूजन किया जायेगा। तखतपुर में आयोजित कार्यक्रम में 327 हितग्राहियों को 24 लाख रूपये की सामग्री का वितरण भी होगा।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close