CM डॉ रमन बोले – शिक्षाकर्मियों को भाजपा सरकार ने दिया सम्मान

Shri Mi
2 Min Read

संचार क्रांति योजना ,महिला सशक्तिकरण,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,राज्य सरकार,बसना।CM रमन सिंह रविवार शाम को रायपुर में शिक्षक महासम्मेलन में शामिल होंगे।राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में महासम्मेलन मे शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने बसना में शिक्षाकर्मियों के मुद्दे पर एमपी की काँग्रेस सरकार पर निशाना साधा।महासमुंद के बसना की सभा में शिक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री रमन सिंह को दिखाते हुए “संविलियन अभार” की तख्तियां लहरायी। मुख्यमंत्री ने जब शिक्षकों के उत्साह को देखा तो मंच से अपने संबोधन के दौरान ना सिर्फ शिक्षाकर्मियों के संविलियन के फैसले को लेकर अपनी सरकार की तरफ से उठाये गये कदम का जिक्र किया, बल्कि शिक्षाकर्मी परंपरा की शुरुआत करने वाली कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना भी की।

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बसना में कहा कि “शिक्षाकर्मी को कर्मी के कलंक से मुक्ति दिलाकर सम्मानजनक शिक्षक का दर्जा दिलाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया, ये कांग्रेस के मित्र जब कहते हैं, उनको याद दिलाना चाहता हूं, दिग्विजय सिंह का कार्यकाल, 500 रुपये में शिक्षाकर्मी को रखने का पाप अगर किसी ने किया था।

वो कांग्रेस की सरकार ने किया था, 500 रुपया, 1000 रूपया, 2000 रुपया, 5000 रुपये बढ़ाते रहे, मगर सम्मान का दर्जा नहीं दे पाये, ये कांग्रेस की नीति ऐसी है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ऐसी है, जो हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखती है, उनका मान, सम्मान और गौरव बढ़ाने का काम हम करते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close