CM भूपेश की अध्यक्षता में आज उच्च स्तरीय बैठक,इन मुद्दो को लेकर होगी चर्चा

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में जन-घोषणा के विषय नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी विकास एवं संधारण के क्रियान्वयन की रूपरेखा तय करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक मंगलवार 22 जनवरी को सुबह 11 बजे मंत्रालय के कक्ष क्रमांक एम-5/24 में आयोजित की गई है। अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पाद आयुक्त के.डी.पी. राव ने सर्वसंबंधितों को बैठक में विस्तृत जानकारी के साथ मौजूद होने निर्देशित किया है।बता दे कि इसके पहले सीएम ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 की बजट तैयारियों के सिलसिले में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प विभाग के मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विभागों से संबंधित बजट प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही बजट तैयारियों के सिलसिले में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के विभागों से संबंधित बजट प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया था।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close