CM भूपेश ने डॉ रमन समेत अन्य विधायको से मांगी राय,लॉकडाउन आगे बढ़ाने की परिस्थितियो पर हुई चर्चा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत विधायकों से चर्चा की।भूपेश बघेल ने विधायको से उनके क्षेत्रों का हालचाल जाना और लाकडाउन के दौरान प्रदेश में की गई व्यवस्थाओं और 14 अप्रैल के बाद की स्थिति पर चर्चा कर उनके सुझाव लिए।लॉकडाउन के दौरान उनके इलाको के हाल-चाल समेत गरीब और कमजोर तबकों के लिए किए गए राहत उपायों पर विचार विमर्श हुआ।सीजीवालडॉटकॉम व्हाट्सएप के (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और पाये देश-प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा जा रहा है। दवाई ,राशन व अन्य सामग्री, सभी जरूरी व्यवस्था को लाकडाउन से मुक्त रखा गया है। भूपेश बघेल ने बताया कि गरीब परिवारों को 2 महीने का निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है।ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों के लिए प्रत्येक पंचायतों में 2-2 क्विंटल अनाज रखा गया है। इसके अलावा स्वयंसेवी संगठनों और औद्योगिक समूहों के सहयोग से भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि टेस्टिंग के लिए एम्स रायपुर के अलावा जगदलपुर में भी टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है।जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए वाहनों को ऐप के माध्यम से की पास की व्यवस्था हुई है। मुख्यमंत्री ने विधायक अरुण वोरा, देवेंद्र यादव ,डॉ लक्ष्मी ध्रुव, छन्नी साहू,कुंवर सिंह निषाद, ममता चंद्राकर, भुवनेश्वर बघेल, मनोज मंडावी, चंदन कश्यप और राजमन बेंजाम से चर्चा की।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close