CM भूपेश बघेल दिल्ली रवाना,सिर्फ दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के कार्यक्रम घोषित किए जाने पर जताई हैरानी,कही ये बात

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वे सोमवार को नक्सल मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में शामिल होंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से कहा कि सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री के साथ बैठक होनी है। बैठक में दस राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे। सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फंड की कटौती की है, हम केंद्र सरकार से पहले की तरफ फंड देने की मांग करेंगे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि ये आश्चर्य का विषय है कि सिर्फ दंतेवाड़ा को लेकर ही उपचुनाव की तारीख जारी हुई है।जबकि पास में ही चित्रकोट का सीट भी खाली है, अभी भी वक्त है इसपर निर्वाचन आयोग को विचार करना चाहिए, दोनों सीटों पर एकसाथ चुनाव होना चाहिए।

बता दें कि दंतेवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान भारत निर्वाचन आयोग ने किया है।  निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ केरला, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट के लिए तारीख का ऐलान किया है। दंतेवाड़ा में विधानसभा का उपचुनाव 23 सितंबर को होगा, वहीं मतगणना 27 सितंबर को होगी। उपचुनाव छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, केरलाके पाला, त्रिपुरा बधरघाट और उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक साथ आयोजित की जायेगी। उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन इसी महीने की 28 तारीख को जारी हो जायेगा। नामांकन की आखिरी तारीख 4 सितंबर होगी, जबकि 5 तारीख को नामांकन की स्क्रूटनी होगी, जबकि 7 सितंबर तक नामांकन वापस प्रत्याशी अपना ले सकेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close