CM भूपेश बघेल ने किया एलान-पंद्रह हजार शिक्षकों की होगी नई भर्ती,किसानों को भी दी सौगात

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को स्मरण करते हुए कहा भारत के इतिहास में आजादी ​दिलाने में छत्तसीगढ़ के सेनानियों का बड़ा हाथ रहा है। रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी से की। उन्होंने कहा कि सुराजी तिहार के पावन बेरा मा मोर जम्मो संगी-जहुंरिया, सियान-जवान, दाई-बहिनी अउ लइका मन ला गाड़ा-गाड़ा बधाई।  सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम बघेल ने कहा, किसानों को कर्ज के कुचक्र से मुक्ति दिलाए बिना उनकी और गांव की स्थिति सुधरी नहीं जा सकती इसलिए हमने मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में 1665000 किसानों का 6230 करोड़ का ऋण माफ किया। धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने और कर्ज माफी के बाद अब किसानों का 2018 तक का 207 करोड़ का सिंचाई टैक्स माफ करने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा रवि फसल के लिए बंद पड़ी सिंचाई से वार को तत्काल पूर्ण किया जाएगा। किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधारने के लिए दूरगामी परिणाम देने वाली योजना बनाने की आवश्यकता है इसलिए गांव के विकास के लिए ज्वेलरी एडिशन की नीति को अपनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरबा घुरुआ बारी के नारे पर काम करेगी सरकार। यह केवल नारा नहीं गांव की समृद्धि का सुनिश्चित आधार होगा। कृषि विभाग का नाम बदलकर कृषि कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विकास विभाग किया गया है। जिसमें किसान कल्याण का लक्ष्य सदा हमारे नजरों के सामने रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने शनिवार को ऐलान किया कि प्रदेश में 15000 शिक्षक-शिक्षिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close