CM भूपेश बघेल 3 और 4 जून को सरगुजा के दौरे पर, विकास प्राधिकरण की बैठक सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Shri Mi
2 Min Read

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

bhupesh baghel,congress,amit jogi,mayawati,chhattisgarh,vidhansabha election,news,cgwallरायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 और 4 जून को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे संभागीय मुख्यालय में सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक और वन अधिकार कार्यशाला में शामिल होंगे। इसके अलावा वे चौपाल कार्यक्रम के तहत दोनों संभागों के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से रूबरू होगें और शासकीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे।

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल आज 3 जून को सवेरे 9.50 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.15 बजे संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर पहुंचेंगे और 11.45 बजे से सर्किट हाऊस में वन अधिकार पट्टे का वितरण करने के बाद दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट में सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक लेंगे।

इसके बाद वे 1.30 बजे वन अधिकार कार्यशाला में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे अम्बिकापुर से प्रस्थान कर सरगंवा पहुंचेंगे और चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे अम्बिकापुर लौट आएंगे और यही रात्रि विश्राम करेंगे।

मुख्यमंत्री 4 जून को सवेरे 10.30 बजे अम्बिकापुर से प्रस्थान कर 11 बजे ग्राम बेलसर (विकासखण्ड शंकरगढ़, जिला-बलरामपुर), 12.40 बजे केशवनगर (जिला-सूरजपुर), 2.50 बजे केराझरिया (विकासखण्ड-पाली, जिला-कोरबा), 4.20 बजे ग्राम लोहदा (विकासखण्ड-पथरिया, जिला-मुंगेली) में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 6.15 बजे रायपुर लौट आएंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close