ED-CBI कर रहे हैं खेल, दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल…सिसोदिया घिरे तो मैदान में उतरे केजरीवाल

Shri Mi
1 Min Read

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महंगाई और बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों पर सोमवार को केंद्र पर निशाना साधा और आश्चर्य जताया कि देश इस तरह कैसे तरक्की करेगा. केजरीवाल ने कहा कि लोग अपने मुद्दे लेकर कहां जाएं, जब ये लोग केंद्रीय अंवेषण ब्यूरो(सीबीआई) ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) खेल रहे हैं और सरकारें गिराने में व्यस्त हैं. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि रुपया गिर रहा है, जनता महंगाई से परेशान है, बेरोजगारी आसमान छू रही है और ये लोग सीबीआई-ईडी खेल रहे हैं, देशभर में जनता की चुनी हुई सरकारें गिराने में व्यस्त हैं, सारा दिन गाली-गलौज करते हैं. उन्होंने कहा कि लोग अपनी तकलीफें किसको बताए, किसके पास जाएं? ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?”

Join Our WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रविवार को घोषणा की थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बीच मुकाबला होगा. सिसोदिया ने यह भी कहा था कि लोग केजरीवाल को मोदी के विकल्प के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हमेशा आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर बात की है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close