कांग्रेस की सूची जारी होने से पहले सीएम अशोक गहलोत ने उम्मीदवारों की ‘घोषणा’ की…!

चुनाव , Rajasthan, Youth Hostel, Minimum Guaranteed Income Bill, Rajasthan politics,Rajasthan

Rajasthan/जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन, लगता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आधिकारिक घोषणा से पहले ही कुछ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

Join WhatsApp Group Join Now

दौसा जिले में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की सभा के दौरान गहलोत ने जिले के सभी मौजूदा पार्टी विधायकों और निर्दलीय ओमप्रकाश हुड़ला को टिकट देने के संकेत दिए। 

सीएम ने सिकराय से महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, लालसोट से स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, दौसा से मुरारीलाल मीणा, बांदीकुई से जीआर. खटाणा और महुवा से निर्दलीय विधायक हुड़ला का नाम लेते हुए जनता से उन्हें दोबारा जिताने की अपील की। 

सीएम की इस अपील से साफ लग रहा है कि कांग्रेस पांच मौजूदा विधायकों को टिकट देगी। दौसा जिले में पांच विधायक हैं, जिनमें चार कांग्रेस के हैं, जिनमें से तीन मंत्री हैं। दौसा से मुरारीलाल मीणा और बांदीकुई से खटाणा सचिन पायलट के समर्थक हैं। 

कांग्रेस के टिकटों के ऐलान से पहले जिस तरह से सीएम गहलोत ने दौसा के मौजूदा विधायकों को जिताने की अपील की है, उसे लेकर सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में मौजूदा विधायकों के टिकट फाइनल करने का संकेत देकर एक संदेश देने की कोशिश की है।

close