CM Gehlot हुए कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Shri Mi
1 Min Read

जयपुर।जयपुर से इस वक़्त की बड़ी ख़बर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉज़िटिव. CM ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी. मुख्यमंत्री ने लिखा- आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया है जो पॉज़िटिव आया है.  मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं। मेरे को ये परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट आवश्यक करवायें. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

देर शाम मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि डॉक्टरों के मुताबिक अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी परेशानी की एक वजह पोस्ट कोविड समस्या भी है। इसलिए ओमिक्रोन को भी गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं।पोस्ट कोविड समस्या में अस्थमा, बार-बार सिर दर्द, फेफड़ों संबंधित रोग, किडनी की परेशानी एवं हृदय रोग तक हो सकते हैं।

आमजन में ऐसी धारणा है कि कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट घातक नहीं है इसलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं। विशेषज्ञों की राय है कि ओमिक्रोन से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं पूर्व के वैरिएंट्स जितनी ही गंभीर हो सकती हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close