गोपालपुर में मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणाएं

Shri Mi
2 Min Read

CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने राज्य गीत के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत कर लोगों से संवाद करना शुरू किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हर वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई गयी हैं, ताकि हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो।हम विधानसभा में नीति-कानून बनाते हैं, उसका क्रियान्वयन हो रहा या नहीं पता करने आये हैं।उन्होंने कहा कि हम हितग्राहियों से मिलकर सुख-दुख के गोठ करते हैं और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हैं।

मुख्यमंत्री की घोषणा गोपालपुर में।

  1. बसना को अनुविभागीय कार्यालय का दर्जा देने की घोषणा।
  2. शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर के भवन का उन्नयन।
  3. ग्राम मेमरा हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।
  4. ग्राम लाखागढ़ से राजा सवइय्या कला तक सड़क निर्माण की घोषणा।
  5. देवगांव जलाशय नहर जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य की घोषणा।
  6. पिथौरा नगर पंचायत में गौरव पथ निर्माण की घोषणा।
  7. बाघ नदी में एनीकट निर्माण की घोषणा।
  8. ग्राम पंचायत भोकलूडीह में नवीन प्राथमिक स्कूल भवन की घोषणा।
  9. ग्राम पंचायत के सरपंच को वन अधिकार पत्र के लिए अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश।
  10. बसना में बाजार स्थल में चबूतरा शेड का निर्माण की घोषणा।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close