विधानसभा चुनाव-CM भूपेश बघेल असम दौरे पर रवाना

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।CM भूपेश बघेल असम दौरे पर रवाना हो गए हैं। CM के साथ असम प्रभारी सचिव विकास उपाध्याय भी रवाना हुए हैं। असम चुनाव को लेकर राहुल गांधी के साथ चर्चा को लेकर सीएम ने कहा कि इस मामले में बात जरूर हुई थी, असम चुनाव को लेकर वहां कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी गई. वहीं गठबंधन की जुगलबंदी को लेकर कहा कि अपने-अपने विभागों के कार्यों की जानकारी हमने संगठन को दी है, हमारी उपलब्धियों को हम आम जनता के बीच में लेकर जाएंगे.स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारो से चर्चा के दौरान उन्होने बताया कि- असम में चुनाव नजदीक है, पार्टी की ओर से सभी तैयारी हो गई है, 6 दलों के साथ गठबंधन हुए हैं, और उससे असम की स्थिति में परिवर्तन आएगा, आने वाले समय में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार आएगी. सीएम बघेल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ आज से चुनावी जनसभाओं का आगाज करेंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री बघेल ने केंद्रीय बजट में पेट्रोल-डीजल में कृषि के लिए 4 प्रतिशत सेस लगाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सेस हानिकारक है. इससे केवल केंद्र को राशि मिलेगी. राज्यों के हक की राशि नहीं मिल पाएगी, एमपी में गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो रही है. आम जनता पर बोझ बढ़ने वाला है, इससे महंगाई बढ़ेगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close