CM भूपेश बघेल ने सेलूद में किया खादी केंद्र का शुभारंभ,सोलर चरखा के जरिए मिलेगा रोजगार

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।2 अक्टुबर महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम सैलुद में देवांगन सामुदायिक भवन खादी केन्द्र का शुभारंभ किया गया जिसका मुख्य उददेश्य सोलर चरखा के माध्यम से महिलाओं को सतत प्रशिक्षण देकर स्थायी रोजगार से जोड़ा जाना है।छ0ग0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी द्वारा विभिन्न आयोजन किया गया है। जिसमें बोर्ड द्वारा उत्पादित खादी वस्त्र एवं ग्रामोद्योग समाग्री आम उपभोक्ता तक पहुंचाने हेतु खादी ग्राम मोबाईल एप्प एवं वेबसाइट का शुभारंम्भ किया गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

साथ ही महात्मा गांधी के विचारो एवं लिखे गये साहित्य आम जनता तक सुलभ रूप से पहंुच सके इस हेतु गांधी पुस्तक संग्रहालय का शिलयांन्स किया गया । छ0ग0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न महिला स्व0सहायता समुह को खादी मास्क सिलाई कार्य दिया जाकर रोजगार उपल्ब्ध कराया गया एवं माह अप्रैल से सितम्बर में महिलाओ द्वारा निर्मित खादी मास्क का विक्रय राशि रूपयें 15.00 लाख का किया गया ।

साथ ही महिला स्व0 समुह द्वारा उत्पादित फिनाईल ,अगरबत्ती , पेंन्सील, सेनेटाईजर , बड़ी ,बिजौरी एवं अन्य समाग्रीयो का क्रय कर उन्हें बेहतर बाजार उपल्बध कराया जा रहा है। माह अप्रैल से सितम्बर में बोर्ड द्वारा संचालित खादी भंडारो के माध्यम से महिला स्व0समुह द्वारा उत्पादित समाग्री की कुल बिक्री राशि रूपयें 5.00 लाख किया गया

प्रधाानमंत्री रोजगार सजृन के अन्र्तगत 285 ईकाई स्थापित कर 663.66 लाख का अनुदान का वितरण कर 2280 लोगो को प्रदेश में रोजगार उपल्ब्ध कराया गया है।मुख्यमंत्री रोजगार सजृन के अन्र्तगत 188 ईकाई 104.80 लाख प्रकरण स्विकृत कर 1128 लोगो को रोजगार से लाभांन्वीत किया गया है।

close